कढ़ बनने क वडय

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि अभी तक इस योजना के तहत 13 प्रार्थना पत्र लंबित हैं। इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए प्रार्थना पत्रों को तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि सरकार से संचालित योजनाओं में जो लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं उनको शत-प्रतिशत ढंग से पूर्ण करते हुए लोगों को लाभान्वित कराएं।

एचसीएस बनने पर डॉ. अनिल बिढाण सम्मानित

Mar 10, 2023 Day

संवादसूत्र,नरवाना:कैनालरोडस्थितसनातनधर्मवरिष्ठमाध्यमिकविद्यालयमेंस्कूलकेपूर्वछात्रडॉ.अनिलबिढाणकेएचसीएसबननेपरसम्मानितकिया…