पन के फवरे चलने क वैज्ञनक करण क्य है

कोडरमा: लोकसभा चुनाव को लेकर अब प्रशासनिक तैयारी जोर पकड़ ली है। निर्वाचन आयोग के -निर्देश पर समय के पहले हर समस्याओं का निदान किया जा रहा है। खास फोकस स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने की है। लिहाजा हर छोटी समस्याओं पर ध्यान दिया जा रहा है। चुनाव के दौरान जिले के सभी बूथों की मॉनिट¨रग 74 सेक्टर से किया जाएगा। जबकि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती होगी। इधर, गुरुवार को चुनाव में संभावित समस्याओं के निराकरण को लेकर जिला, पुलिस एवं प्रखंड के अधिकारियों, बीएलओ की बैठक झुमरीतिलैया में की गई। बैठक में डीसी भुवनेश प्रताप ¨सह ने अधिकारियों के साथ लोक सभा चुनाव में संभावित समस्याओं व निराकरण पर गहन चर्चा की, ताकि समय रहते निराकरण किया जा सके। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, बीएलओ एवं संबंधित कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन ने सभी थाना प्रभारियों, बीडीओ, सीओ एवं सेक्टर पदाधिकारियों को अपने संबंधित बूथों का सत्यापन करने को कहा। साथ ही भवनों के लिहाज से एक से अधिक बूथ होने, संवेदनशील या अतिसंवेदनशील बूथ जैसी रिपोर्ट देने को कहा गया, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाया जा सके। सभी बूथों पर ईवीएम एवं वीवीपैट के माध्यम से एक दिवसीय प्रशिक्षण देकर वोटरों को जानकारी देने को भी कहा गया। वहीं प्रशिक्षण के दौरान भी ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा पर भी खास ध्यान देने को कहा गया। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र खास तौर पर सतगांवा के इलाका, बेन्दी, गझंडी एवं ढाब, जरगा जैसे क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर जरूरत के लिहाज से फोर्स की तैनाती करने की भी बात एसपी ने कही। बैठक में डीएफओ सुरज कुमार, डीडीसी आलोक त्रिवेदी, एसी प्रवीण कुमार गगरई, डीआरडीए निदेशक अनूज प्रसाद, डीएलओ लेयाकत अली के अलावा सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। :::::::::::नक्सल प्रभावित बूथों पर रहेगी खास नजर::::::::::

रात को हुई बारिश तो सुबह साफ हुआ मौसम

Aug 20, 2022 Daniels

जेएनएन,बिजनौर:मौसममेंदिनोंदिनबदलावहोरहाहै।गुरुवारदिनहीनहीरातकोभीबारिशएवंशीतलहरचलनेसेठंडहुई।शुक्रवारसुबहसवेरेसेहीमौसमसाफर…