प्रधनमंत्र मुद्र यजन फर्म online

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने नाहिद के बयान को दंगा फैलाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि आप ऐसी बात तब कह रहे हैं, जब वहां (कैराना में) 80 फीसदी मुस्लिम और 20 फीसदी हिंदू आबादी है. ऐसे में इस तरह के बयान दंगा फैलाने की कोशिश नहीं तो और क्या है?